Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 19:41

पूर्वाभास / शलभ श्रीराम सिंह

बुदबुदाहट के भीतर
एक-दूसरे से टकरा रहे थे शब्द

साँसों की बेरोक बग़ावत से
सहम गई थी हवा,

आँख न देख सकती थी
न कान सुन सकते थे कोई बात

दिल
पसलियों को तोड़कर
बाहर निकल आना चाहता था।

कल रात्रि के सन्नाटे में ऐसा था
वह महामिलन का पूर्वाभास


रचनाकाल : 1992