बचपन में एक नाटक में सुने गीत के आधार पर
पैसा पैसा पैसा
दरबार मैंने देखा
घरबार मैंने देखा
परिवार मैंने देखा
पर यार मैने देखा
बस पैसा पैसा पैसा ।
बस पैसा पैसा पैसा ।।
इनकार मैंने देखा
इक़रार मैंने देखा
इसरार मैंने देखा
पर यार मैने देखा
बस पैसा पैसा पैसा ।
बस पैसा पैसा पैसा ।।
ज़रदार मैंने देखा
नादार मैंने देखा
दिलदार मैंने देखा
पर यार मैने देखा
बस पैसा पैसा पैसा ।
बस पैसा पैसा पैसा ।।
इस पार मैंने देखा
उस पार मैंने देखा
मंझधार मैंने देखा
पर यार मैने देखा
बस पैसा पैसा पैसा ।
बस पैसा पैसा पैसा ।।
गुरुवार मैंने देखा
शनिवार मैंने देखा
इतवार मैंने देखा
पर यार मैने देखा
बस पैसा पैसा पैसा ।
बस पैसा पैसा पैसा ।।
एक बार मैंने देखा
दस बार मैंने देखा
सौ बार मैंने देखा
पर यार मैने देखा
बस पैसा पैसा पैसा ।
बस पैसा पैसा पैसा ।।
बस पैसा पैसा पैसा ।
बस पैसा पैसा पैसा ।।