Last modified on 11 नवम्बर 2008, at 19:49

प्रेम / देवेन्द्र आर्य

मैंने तुम्हार लिए छोड़ी थोड़ी पृथ्वी
तुमने मेरे लिए छोड़ दिया थोड़ा आकाश
हम दोनो ने मिल कर
एक-दूसरे के लिए पर्याप्त जगह बनाई।

अब हम साथ-साथ रह सकते थे
एक-दूसरे के बाहर
एक-दूसरे के भीतर साथ-साथ
उड़ सकते थे।