एक बार फिर से आ जाओ !
मेरे मन के सुन्न महल में
हँसकर कोई जोत जलाओ I
जहाँ प्रीत की धूप खिली थी
आज वहाँ गहरी छाया है
ओ सुख-वारिद तूने मुझको
बून्द-बून्द को तरसाया है ।
कब की प्यासी है ये धरती
प्रेम-सुधा अब तो बरसाओ ।
एक बार फिर से आ जाओ !
मेरे मन के सुन्न महल में
हँसकर कोई जोत जलाओ ।।
जहाँ मचलती थी हरियाली
वहाँ बरजती धूल जमी है
ओ मायावी तुम क्या रूठे
अब हर कण मैं एक कमी है ।
बड़ी अभागी है ये धरती
हँसकर इसको गले लगाओ ।
एक बार फिर से आ जाओ !
मेरे मन के सुन्न महल में
हँसकर कोई जोत जलाओ ।
एक बार फिर से आ जाओ ।।