मैं जहाँ जाता हूँ
भगवान राम को देखता हूँ
सीता जी के साथ
या भाई लक्ष्मण
या भक्त हनुमान जी के साथ
या इन सबके साथ
मैं क्यों नहीं देखता हूँ कभी उन्हें
लव-कुश के साथ ?
मेरे बच्चे के प्रश्न का उत्तर
नहीं है मेरे पास
क्या बतलाएगा कोई व्यास?
मैं जहाँ जाता हूँ
भगवान राम को देखता हूँ
सीता जी के साथ
या भाई लक्ष्मण
या भक्त हनुमान जी के साथ
या इन सबके साथ
मैं क्यों नहीं देखता हूँ कभी उन्हें
लव-कुश के साथ ?
मेरे बच्चे के प्रश्न का उत्तर
नहीं है मेरे पास
क्या बतलाएगा कोई व्यास?