Last modified on 11 अक्टूबर 2020, at 18:03

बेख़बरी / निदा फ़ाज़ली

पड़ोसी के बच्चे को क्यों डाँटती हो
शरारत तो बच्चों का शेवा रहा है

बिचारी सुराही का क्या दोष इसमें
कभी ताजा पानी भी ठण्डा हुआ है

सहेली से बेकार नाराज़ हो तुम
दुपट्टे पे धब्बा तो कल का पड़ा है

रिसाले को झुँझला के क्यों फेंकती हो
बिना ध्यान के भी कोई पढ़ सका है

किसी जाने वाले को आख़िर ख़बर क्या
जहाँ लड़कियाँ होंठ कम खोलतीं हैं

परिन्दों की परवाज़ में डोलतीं हैं
महक बन के हर फूल में बोलतीं हैं