गुन-गुन करता भँवरा आया ।
कलियों-फूलों पर मंडराया ।।
यह गुंजन करता उपवन में ।
गीत सुनाता है गुंजन में ।।
कितना काला इसका तन है ।
किन्तु बड़ा ही उजला मन है ।
जामुन जैसी शोभा न्यारी ।
ख़ुशबू इसको लगती प्यारी ।।
यह फूलों का रस पीता है ।
मीठा रस पीकर जीता है ।।