Last modified on 6 सितम्बर 2008, at 15:12

भविष्य / वेणु गोपाल

मज़बूत घोड़ों की तरह

दौड़ रही हैं

जड़ें


और

सबेरा है

हर तरफ़


गोया घने जंगलों का बिम्ब

उभर आया हो

आकाश में ।


(रचनाकाल :22 मार्च 1980)