Last modified on 30 दिसम्बर 2008, at 21:43

भूख और सूरज / प्रेमशंकर रघुवंशी

पेट से भूख और आसमान से सूरज
साथ-साथ प्रकट होते

साथ-साथ होते
विस्फोट

साथ-साथ करते
सरहदें पार

भूख और सूरज !
सूरज और भूख !!