Last modified on 29 अप्रैल 2012, at 15:12

मन महुए-सा / देवेन्द्र आर्य

तुमसे मिलकर कौन सी बातें करनी थीं, मैं भूल गया,
शब्द चाँदनी जैसे झर गए, मन महुए-सा फूल गया ।

तुमने एक ओरहना क्या भेजवाया मिलने का,
अपनी ख़ुशी छिपा लेने का मेरा एक उसूल गया।

बचपन से बचपन टकराया, गंध उडी चिंगारी-सी,
मैं अपने ही कंधे पर अपने बेटे सा झूल गया ।

जैसे औरत वैसे पानी, धीरे-धीरे रिसता है,
पानी में रहते रहते पत्थर भी एक दिन फूल गया ।

दोनों प्यार के राही थे, गलबहियाँ थीं दीवाने थे,
एक सपने में झूल रहा है, एक पंखे से झूल गया ।