Last modified on 2 जुलाई 2017, at 11:56

मेरा आगाज़ टलता जा रहा है / ध्रुव गुप्त

मेरा आगाज़ टलता जा रहा है
समय कैसा निकलता जा रहा है

तू कैसा आईना लेकर खड़ा है
मेरा चेहरा बदलता जा रहा है

अजब है चांद से रिश्ता हमारा
हमें बचपन से छलता जा रहा है

अभी ये ख़्वाब जो मरते बचा था
तेरी जानिब टहलता जा रहा है

किसे दरकार है तेरी मेरे दिल
कहां गिरता-संभलता जा रहा है