Last modified on 18 अक्टूबर 2010, at 22:24

मैं / केदारनाथ अग्रवाल

मैं
समय की
धार में
धँसकर खड़ा हूँ।

मैं
छपाछप
छापते
छल से
लड़ा हूँ
क्योंकि मैं
सत् से सधा हूँ-
जी रहा हूँ;
टूटने वाला नहीं
कच्चा घड़ा हूँ।

रचनाकाल: ०३-०९-१९८०