Last modified on 13 अगस्त 2013, at 21:44

मैं आब-ए-इश्क़र में हल हो गई हूँ / हुमेरा 'राहत'

मैं आब-ए-इश्क़र में हल हो गई हूँ
अधूरी थी मुकम्मल हो गई हूँ

पलट कर फिर नहीं आता कभी जो
मैं वो गुज़रा हुआ कल हो गई हूँ

बहुत ताख़ीर से पाया है ख़ुद को
मैं अपने सब्र का फल हो गई हूँ

मिली है इश्क़ की सौग़ात जब से
उदासी तेरा आँचल हो गई हूँ

सुलझने से उलझती जा रही हूँ
मैं अपनी ज़ुल्फ़ का बल हो गई हूँ

बरसती है जो बे-मौसम ही अक्सर
उसी बारिश में जल थल हो गई हूँ

मिर ख़्वाहिश है सूरज छू के देखूँ
मुझे लगता है पागल हो गई हूँ