Last modified on 30 जून 2013, at 16:21

यह दुःख / विमलेश त्रिपाठी

यह दुःख ही ले जायेगा
खुशियों के मुहाने तक
वही बचायेगा हर फरेब से
होठों पे हँसी आने तक