Last modified on 19 मई 2022, at 03:11

यह रात / दिनेश कुमार शुक्ल

हुंकारती हुई आँधी बन कर
यह रात
बहुत सँकरी गलियों में
भाग रही है
भटक रही है
हुमस रही है
हाँफ रही है
ढूँढ़ रही अपने बछड़े को
जैसे व्याकुल गाय-

आयु सी रीत रही है
बीत रही है
अर्थहीन पागल प्रलाप-सी
और भूख-सी
और चीख-सी
भय-सी चिन्ता-सी
आहत-हिंसक-उद्विग्न
बौखलाहट जैसी....

काली भूरी रक्तिम सफेद
कथरी बादल की
तनी हुई है आसमान पर
उसे फाड़ कर
हिरना हिरनी और बधिक
हैं भाग रहे निःशब्द
तीन तारों का धर कर भेस-
केश खोले अवाक् सी
उनको जाते
ताक रही यह रात
अधर में झूल गई है!