Last modified on 29 जून 2011, at 15:43

रुबाई / अर्श मलसियानी

तूफ़ाँ के तलातुम में किनारा क्या है,
गरदा में तिनके का सहारा क्या है.
सोचा भी ऐ ज़ीस्त पे मरने वाले,
मिटती हुई मौजों का इशारा क्या है?