Last modified on 14 जून 2012, at 08:01

रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ / परिचय

डॉ० रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’

उपनाम- "मयंक"

जन्म- 4 फरवरी, 1951 (नजीबाबाद- उत्तर प्रदेश )

1975 से खटीमा (उत्तराखंड) में स्थायी निवास।

राजनीति- काँग्रेस सेवादल से राजनीति में कदम रखा। केवल काँग्रेस से जुड़ाव रहा और नगर से लेकर जिला तथा प्रदेश के विभिन्न पदों पर कार्य किया।

शिक्षा: एम०ए० (हिन्दी-संस्कृत)

तकनीकी शिक्षा : आयुर्वेद-स्नातक

सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखंड सरकार (सन् 2005 से 2008 तक)

उच्चारण पत्रिका का सम्पादन (सन् 1996 से 2004 तक)

साहित्यिक अभिरुचियाँ-
1965 से लिखना प्रारम्भ किया जो आज तक जारी है।

व्यवसाय : समस्त वात-रोगों की आयुर्वेदिक पद्धति से चिकित्सा करता हूँ।

1984 से खटीमा में निजी विद्यालय का संचालक/प्रबन्धक हूँ।

फोन/फैक्स: 05943-250207

मोबाइल: 09368499921, 09997996437, 09456383898