Last modified on 2 मार्च 2011, at 22:55

लकीरें / वाज़दा ख़ान

उग आया है अँधेरा
अपनी तमाम शाखाओं-प्रशाखाओं के संग
आकाश / चिड़िया / पेड़ / पौधे / दीवारें / सृष्टि सभी
विलीन हैं स्याह अँधेरे के आलिंगन में
यहाँ तक कि हाथ की लकीरें भी

लिखा होता है जिसमें इतिहास / वर्तमान / भविष्य
चलो कहीं और चलकर तलाशें रोशनी
पा सकेंगे तब हाथ की रेखाओं के संग-संग
पेशानी पर पड़ी लकीरों को भी ।