Last modified on 10 जुलाई 2014, at 11:45

लक्ष्मण अनुज सती सीता / हनुमानप्रसाद पोद्दार

लक्ष्मण अनुज सती सीता सह मर्यादा-पुरुषोत्तम राम।
पिता-वचन का पालन करते वन-वन विचर रहे अभिराम॥
कभी पर्वतारोहण करते, कभी उतर करते विश्राम।
शुभ मर्यादा-लीला करते लीलामय आदर्श ललाम॥