लम्बी ख़ामोश राहों में
लम्बे ख़ामोश क़दमों से...
हृदय जैसे पानी में फेंका पत्थर
फैलती
और अधिक फैलती
लहरों के बीच...
वह गहरा जैसे पानी, अंधकार भरा जैसे पानी ।
हमेशा के लिए सुरक्षित छाती के भीतर हृदय,
वहाँ से मुझे निकालना है उसे बाहर,
मैं कहना चाहती हूँ उससे
आओ वापिस अब मेरी छाती में ।
रचनाकाल : 27 अप्रैल 1920
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह