Last modified on 24 दिसम्बर 2011, at 12:36

लाँघ कर सिवाने / रमेश रंजक

एक लतर सपने की
आतुर आधार के लिए
मन के संसार के लिए

जैसे रोगी सूने गाँव में पुकारे
साधे हो साँस
किसी नाम के सहारे
वैसे ही एक उमर पुतलियाँ उघारे
आकुल उपचार के लिए

छाया तक साथ नहीं बैठी सिरहाने
केवल कीं नंगी
अखेलियाँ हवा ने
एक लचर मृग-तृष्ण लाँघ कर सिवाने
प्यासी आकार के लिए