Last modified on 1 जून 2023, at 17:34

लिण्डा पास्टन

लिण्डा पास्टन
Linda Pastan.jpg
जन्म 27 मई 1932
निधन 30 जनवरी 2023
उपनाम Linda Pastan
जन्म स्थान ब्रोनेक्स, न्यूयार्क, अमेरिका
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कुल पन्द्रह कविता-संग्रह — सूर्य का पूरा चक्र (1971), चिड़ियाघर के रास्ते में (1975), स्त्री के कई रूप (1975), दुख की पाँच अवस्थाएँ (1978), मेज़ लगाना (1980), अपने जीवन का इन्तज़ार (1981), अपराह्न-पूर्वाह्न (1982), अन्धेरे का एक हिस्सा (1982), अपूर्ण स्वर्ग (1985), छद्म नायक (1991), मेले की शाम (!998), अनिद्रा (2018) आदि
विविध
36 वर्ष की उम्र में कविताएँ लिखना शुरू किया। डायलन थामस अवार्ड। बेस हॉकिन प्राइज। मॉरिस इंगलिश पोयट्री अवार्ड और कई दूसरे पुरस्कार।
जीवन परिचय
लिण्डा पास्टन / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ