कल रात स्वप्न में
मैंने एक
भयँकर तूफ़ान देखा
एक पाड़ भी
उसकी चपेट में आया
सारी सलाखें उखड़ गईं
जो सख़्त लोहे की थीं
लेकिन
जो कुछ
लकड़ी का था
वह झुका और कायम रहा।
(1953)
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल
कल रात स्वप्न में
मैंने एक
भयँकर तूफ़ान देखा
एक पाड़ भी
उसकी चपेट में आया
सारी सलाखें उखड़ गईं
जो सख़्त लोहे की थीं
लेकिन
जो कुछ
लकड़ी का था
वह झुका और कायम रहा।
(1953)
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल