Last modified on 11 नवम्बर 2011, at 11:00

लोहा और आदमी / विमलेश त्रिपाठी

वह पिघलता है
और ढलता है चाकू में
तलवार में बन्दूक में सुई में
और छेनी-हथौड़े में भी

उसी से कुछ लोग लड़ते हैं भूख से
भूखे लोगों के ख़िलाफ़

ख़ूनी लड़ाइयाँ भी उसी से लड़ी जाती हैं
कई बार फ़र्क़ करना मुश्किल होता है
लोहे और आदमी में ।