लौटूँगा
मैं लौटूँगा एक बार फिर उसी जगह
जहाँ मैं खु़द को अधूरा छोड़ आया था
जानता हूँ मैं कि यह अकस्मात् नहीं था
मैं लाया था एक रैक
जूते सजाने के लिए
रैक और जूते घर में सजे थे
मगर शब्द जा चुके थे
क्योंकि वे सजाये नहीं जा सकते थे रैक में
मैं जूतों को क़रीने से सजाता गया
साल-दर-साल
जूते रैक में सलामत थे
और मैं घिस रहा था
बार-बार/लगातार
और मैं आ पहुँचा यहाँ
यहाँ यानी:
बुझे हुए चेहरे
छिलते हुए कंधे
और ज़ख़्मी पाँव के नीचे
भागती हुई ज़मीन
लेकिन मैं लौटूँगा
एक बार फिर उसी जगह
रैक और जूतों से परे
जहाँ मैं खु़द को
अधूरा छोड़ आया था
जहाँ मेरे शब्द हैं
शब्द के अर्थ हैं
अर्थ की धड़कन है
यानी मैं हूँ।