Last modified on 17 जनवरी 2010, at 10:44

विदा के समय / शलभ श्रीराम सिंह

चेहरा वह नहीं था
हँसी भी नहीं थी वह
सुन्दर-सुन्दर था फिर भी सब कुछ
दुःख का ऐसा रूपांतरण
देखा नहीं गया कहीं।
देखा नहीं गया कभी।।


रचनाकाल : 1992, अयोध्या