Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:45

विपर्यय / ब्रजेश कृष्ण

आज मैंने तय किया था
कि सारे वक़्त
सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचूँगा
लेकिन हमेशा की तरह
मैं वक़्त के बारे में
सोचता रहा
जिसमें तुम नहीं थे।