Changes

टैगोर / गुलज़ार

910 bytes added, 16:06, 22 फ़रवरी 2011
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलज़ार }} <poem> एक देहाती सर पे गुड की भेली बांधे, ल…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलज़ार
}}
<poem>
एक देहाती सर पे गुड की भेली बांधे,
लम्बे- चौडे एक मैदा से गुज़र रहा था
गुड की खुशबु सुनके भिन-भिन करती
एक छतरी सर पे मंडलाती थी
धूप चढ़ती और सूरज की गर्मी पहुची तो
गुड की भेली बहने लगी

मासूम देहाती हैरा था
माथे से मीठे-मीठे कतरे गिरते थे
और वो जीभ से चाट रहा था!

मै देहाती.........
मेरे सर पर ये टैगोर की कविता की भेली किसने रख दी!
</poem>
2
edits