975 bytes added,
16:03, 17 मई 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी
|संग्रह=
}}
<poem>
भोर के तारे से मुतअलिक़
उसे तो मेहरो-माह, दोनों नेमतें हासिल,
और इस पर भी वहम सबको वो अकेला है!
(मुतअलिक़ - सम्बंधित; मेहरो-माह - सूरज और चाँद; नेमतें - खुदाई देन)
{{KKSeparatorHorizontal}}
टेलीफून से मुतअलिक़:
टिकी है फित्रतन, अपनी तो हर निगह वहीं,
बजा, बजा, न बजा! सब है बजा तेरे लिए!
(मुतअलिक़ - बारे में; फित्रतन - स्वभावतन; बजा - सही / बजना)
{{KKSeparatorHorizontal}}
</poem>