803 bytes added,
15:46, 17 जून 2011
{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }}
<poem>
1-कहीं अहसास बिकते हैं,
कहीं विश्वास बिकते हैं,
अगर दिल टूट जाए तो,
दीवाने खास बिकते हैं।
2-कहीं मेंहदी हँसाती है,
कहीं मेंहदी रुलाती है,
पिया का प्यार मिल जाए ,
तो मेंहदी रंग लाती है।
3-जमाने के हैं क्या कहने,
चुराते आँख का काजल,
अगर हों आँख में आँसू,
तो चल देते हैं मुस्काकर।
<poem>