कविता कोश टीम और गवर्निंग बॉडी दो अलग-अलग समूह रहेंगे। एक समूह का सदस्य होने का अर्थ यह नहीं है कि दूसरे समूह में सदस्यता स्वत: ही मिल जाएगी। कविता कोश टीम वेबसाइट के विकास और उसकी साहित्यिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए है। गवर्निंग बॉडी कविता कोश के संसाधन जुटाने और संभालने के लिए है।
=अन्य प्रोजेक्ट्स=
मैं यहाँ इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि कविता कोश के अव्यवसायिक होने का अर्थ यह नहीं है कि मैं अपने बाकी सभी प्रोजेक्ट्स भी अव्यवसायिक रूप से चलाऊंगा। नीचे मैं दो प्रोजेक्ट्स का ज़िक्र कर रहा हूँ जिनके बारे में जनसाधारण को भ्रम हो सकता है। हाल में उठे विवादों के मद्दे-नज़र मैं सब कुछ पहले से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ ताकि आइंदा इस बाबत कोई प्रश्न ना उठें।
===कविता कोश प्रकाशन===
मेरी यह संस्था कविता कोश की तरह अव्यवसायिक नहीं है और इस पर मेरा स्वामित्व है। यह संस्था काव्य के अलावा अन्य विषयों पर पुस्तकें प्रकाशित करेगी। लेकिन मेरा इरादा फ़िलहाल इसे व्यवसाय में बदलने का नहीं है।
===गद्यकोश===
गद्यकोश मेरी अपनी व्यक्तिगत वेबसाइट है। चाहे मैं ऐसा करूं या ना करूं लेकिन मैं कभी भी इसका व्यवसायिक प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र रहूंगा। अन्य व्यक्ति इससे जुड़कर काम करने या काम ना करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे।