841 bytes added,
12:27, 5 सितम्बर 2011 अक्सर मिलना ऐसा हुआ बस
लब खोले और उसने कहा बस
तब से हालत ठीक नहीं है
मीठा मीठा दर्द उठा बस
सारी बातें खोल के रक्खो
मैं हूं तुम हो और खुदा बस
तुमने दुख में आंख भिगोई
मैने कोई शेर कहा बस
वाकिफ़ था मैं दर्द से उसके
मिल कर मुझसे फूट पड़ा बस
जाने भी तो बात हटाओ
तुम जीते मैं हार गया बस
इस सहरा में इतना कर दे
मीठा चश्मा,पेड़,हवा बस