728 bytes added,
08:53, 16 सितम्बर 2011 मज़ा आ रहा है ग़ज़ल में तेरी
लगे जैसे मुख में हो मीठी डली
हवा आंधी बन-बन के कैसे चली
उड़ा ले गई मिट्टी धूलों भरी
लटों को जो तूने यूं झटका दिया
पता बेखबर किस पे बिजली गिरी
निगाहों में कैसी ये मदहोशियाँ
हमें मार डालें न बे मौत ही
पुकारा जो तुमने तो मैं आ गया
मेरी बात "आज़र" न तुमने सुनी