Changes

लादेन मारा गया
सत्य साईं मर गए
 
 
दोनों ही मोस्ट वांटेड थे और रहेंगे
 
आतंक से श्रद्धा पैदा होती है
और श्रद्धा का आतंक इंसान को कभी उबरने नहीं देता
लादेन ने आतंक से श्रद्धा पैदा की
 
 
सत्य साईं ने श्रद्धा से आतंक फैलाया
 
दोनों ही इंसानियत के दुश्मन थे
दोनों ही मर चुके
 
लेकिन डरे हुए इंसान
मरे हुओं को
 
 
कभी मरने नहीं देते
अपने डर के वलय में संजोकर रखते हैं उन्हें
डर न लगे
श्रद्धा लगे, आस्था लगे, हौसला लगे, प्रेरणा लगे
 
डरे हुए इंसान
 
 
इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन हैं
लादेन और सत्य साईं से भी बड़े दुश्मन
 
डरे हुए इंसान
अतीत में रोप चुके हैं
और आगम में भी रोपेंगे अपना-अपना डर
 
 
 
इंसानियत का भविष्य
बचेगा तभी, जब
डरे हुए इंसान
मार चुकेंगे अपना-अपना डर
 
इंसानियत नहीं बचेगी
यदि एक भी डरा हुआ इंसान
मर जाए अपने डर समेत. </Poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
8,152
edits