Changes

क़तारें / मनोज चौहान

1,695 bytes added, 21:49, 16 अक्टूबर 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= मनोज चौहान }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार= {{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार= मनोज चौहान
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
हर रोज ही ,
अस्पताल में लगी ,
वह लम्बी कतारें ,
कुछ बूढ़े,
मगर बीमार चेहरे ,
खड़े रहते हैं ,
थामे हुए पर्ची,
लाठी के सहारे l

डॉक्टर साहब,
जब भी आते हैं,
ब्रेक के बाद,
चाहे वो,
टी ब्रेक हो ,
या फिर लंच ब्रेक,
तो बुलाते हैं पहले,
जान – पहचान वालों को l

पूछते है उनका,
हाल – चाल,
लिखते हैं,
उनकी दवा – दारू l

और जब निढाल,
हो जाता है,
वह बूढा शरीर,
तो बैठ जाते हैं,
वहीँ पर ,
लम्बी कतार के बीच l

वक्त का विस्तृत ,
अनुभव संजोये ,
झांकती है अस्थियां,
कमजोर देह के,
भीतर से l

और फिर छुट्टी,
होने पर ,
डॉक्टर साहब,
उठ जाते हैं सीट से l

लौट जाता है वह ,
बूढा शरीर,
वापिस,
घर की ओर l

और अगले दिन ,
बन जाता है हिस्सा ,
फिर एक बार,
उसी कतार का l

</poem>