1,657 bytes added,
15:00, 16 सितम्बर 2016 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार= दीपक शर्मा 'दीप'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
हल्का-हल्का-गहरा-गहरा-गाढ़ा-गाढ़ा उतरा है
चाँद हथेली पर उतरा तो , पारा-पारा उतरा है I
सोच रहे थे आखिर ऐसा नूर बला का किसका है
भीड़ छँटी तो पाया हमने यार हमारा उतरा है I
पर्वत-पर्वत , मैदाँ-मैदाँ , जंगल-जंगल से होकर
मीठा-मीठा जब आया तो खारा-खारा उतरा है I
बरसों बाद पुराने-टेसन की बत्ती फिर जल उट्ठी
गाँव-गाँव में ढोल बजे हैं आज दुलारा उतरा है I
नई-नवेली दुल्हन आई बड़कू के घर , देखन को
भीड़ देखकर लगता है कि टोला सारा उतरा है I
आँखें जल्दी मूंदों सखियों और मुरादें माँगों भी
उधर देखिये ! आमसान से , टूटा तारा उतरा है I
छाप-छूप कर मेरे अपने शेर , मुझी से बोला वो
देखो-देखो 'दीप' इधर तो कितना प्यारा उतरा है I
</poem>