Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी
|अनुवादक=
|संग्रह=फुर्सत में आज / आनंद कुमार द्विवेदी
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
आपसे प्यार न होता, तो भला क्या होता,
मैं गुनहगार न होता तो भला क्या होता !

चश्मे-नरगिस उठा के यूँ झुका लिया उसने
हाय इज़हार न होता, तो भला क्या होता !

हमारी आँख में सावन बसा के, भूल गए
ये इन्तजार न होता तो भला क्या होता !

हर तरफ जिक्र है तेरी निगाहे-खंजर का,
जिगर के पार न होता, तो भला क्या होता !

आपकी आंख के ये मयकदे कहाँ जाते ?
मैं जो मयख्वार न होता, तो भला क्या होता !

जिधर भी देखिये रुसवाइयों का रोना है
मैं खबरदार न होता तो भला क्या होता !

मैंने भी चाँद को छूने कि इज़ाज़त माँगी
आज इंकार न होता, तो भला क्या होता !

ख़्वाब ‘आनंद’ ने देखा तो वफ़ा का देखा
ख़्वाब बेकार न होता तो भला क्या होता !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,956
edits