Changes

नर्मदा / जया पाठक श्रीनिवासन

1,418 bytes added, 04:09, 13 अक्टूबर 2017
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
तुमने सुनी है
प्रेम कथा
नदी और आदिवासी युवक की
पहाड़ साक्षी है
जंगल ने भी देखा
कि कैसे
युवक का खोल देना
अपने खेत की मेड़
अभिसार का आमंत्रण है
वो मचल कर आती
घुस जाती
उसके खेत में
हरे धान सी लहराती

युवक भी जाता
सांझ उसके किनारे
छेड़ता है बिहाग में गीत
मन का
जाल डालता
नदी के देह की मछलियां चुनता

नदी उसके गाँव को
छूने आती
छूकर लजाती बढ़ जाती बार बार
संकोच से भरी
फिर फिर लौट आती

उसका गोपन प्रेम
केवल वह आदिवासी युवक जानता है
नदी बाँधने वाला महानगर
ये कथा
नहीं समझ सकेगा कभी
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,956
edits