1,286 bytes added,
07:23, 23 दिसम्बर 2017 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
उस गली से जब गुज़रते हम चले जाते हैं दोस्त
पूछ मत कितना सिसकते और पछताते हैं दोस्त!
ज़िन्दगी को खा गयी है मस्लेहत बे-शक़, मगर
तुम यकीं मानो कि इससे ख़ूब-तर खाते हैं दोस्त
वक़्ते-शब घर से बुला कर के थमा कर के 'शराब'
सुब्ह को दुनिया के हो कर तंज़-फ़रमाते हैं दोस्त
सब नवाज़िश है तिरी ही के ख़लिश है दम-ब-दम
पाँव पड़ते हैं चला जा, ‘अब कसम खाते हैं दोस्त’
अब ख़ुशी मिलती नहीं है सिर्फ़ डर लगता है 'दीप'
जब अचानक आ के साँकल, पीटते जाते हैं दोस्त
</poem>