Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
रस्ते में खो गये सब, मंजिल तलक न पहुँचे।
आँखों में जो न डूबे, वो दिल तलक न पहुँचे।
जो पिस गये वो चमके, हाथों पे बन के मेंहदी,
यूँ तो मिटेंगे वो भी, जो सिल तलक न पहुँचे।
 
मैं चाहता हूँ उसकी नज़रों से क़त्ल होना,
पर बात ये ज़रा सी, क़ातिल तलक न पहुँचे।
 
घटता है प्यार अगर तो कल बढ़ भी जायेगा, बस,
जानम ये बात अपनी महफ़िल तलक न पहुँचे।
 
मंजिल हमें मिली है, मँझधार में, तो फिर क्यूँ,
मारे जहान ताना, साहिल तलक न पहुँचे।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits