991 bytes added,
03:45, 30 सितम्बर 2018 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अजय अज्ञात
|अनुवादक=
|संग्रह=जज़्बात / अजय अज्ञात
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
महक आती है यूँ उर्दू ज़बां से
कि ख़ुशबू आये जैसे गुल्सितां से
भरोसा है जिसे ख़ुद पर कभी वो
नहीं डरता किसी भी इम्तिहां से
रखो गुस्से ़ पे क़ाबू अपने हरदम
कभी कड़वा न बोलो इस ुबां से
यक़ीनन आँखों का धोका है यारो
ज़्ामीं मिलती नहीं है आसमां से
कहाँ जाते हैं जग से जाने वाले
‘अजय’ पूछो गुबारे ़ कुश्तगां से
</poem>