Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
मदद का भरोसा दिला करके लूटे
गरीबों को अपना बना करके लूटे
उसी के हैं चर्चे हमारे शहर में
हसीं ख़्वाब झूठे दिखा करके लूटे
 
उसी को हैं मिलते सड़क, पुल के ठेके
वो फ़र्ज़ी रसीदें लगा करके लूटे
 
बहुत बार उसकी हुई जाँच लेकिन
हुआ क्या, कमीशन खिला करके लूटे
 
ग़ज़ब का मदारी मिला है वो साहिब
बड़े हाक़िमों को मिला करके लूटे
 
उसे कोई बापू, कोई संत बोले
ख़ुदा का भी डर वो दिखा करके लूटे
 
किसी को तनिक भी न लगती भनक है
सुना है तमंचा सटा करके लूटे
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits