864 bytes added,
20:58, 23 जनवरी 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मधु शर्मा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
पुरानी उदासी में
कोई देर तक रहा होगा,
उसी का होना
यहाँ छूटा है इस तरह
छूटी हुई जगह में रह गई कुर्सी पर
हाथों से छूट गया कोई ख़याल
अभी तक अटका है आसमान में
ज़मीन-छूती डोर से बँधा?
उठा ली गई फ़सलों से
ख़ाली पड़े खेत में कुछ बीज हैं
जीवन वहीं से बीन रहे कव्वे
ढलती दोपहर के साये में।
</poem>