945 bytes added,
02:33, 31 जनवरी 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=वाल्टर सेवेज लैंडर
|अनुवादक=तरुण त्रिपाठी
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
हाँ मुझे याद है कैसे मुस्कुराया था तुमने
मुझे तुम्हारा नाम लिखता हुआ देखकर
समंदर के गुदगुदे रेत पर― 'ओ! क्या बचपना है!
तुम्हें लगता है तुम लिख रहे हो पत्थर पर!'
तब के बाद से, मैंने लिखा है
जो कोई लहर नहीं मिटाएगी,
जो अजन्मे लोग पढ़ेंगे विस्तृत महासागर पर
और पाएँगे आयन्थी का नाम फिर-फिर;
</poem>