भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाँ मुझे याद है / वाल्टर सेवेज लैंडर / तरुण त्रिपाठी
Kavita Kosh से
हाँ मुझे याद है कैसे मुस्कुराया था तुमने
मुझे तुम्हारा नाम लिखता हुआ देखकर
समंदर के गुदगुदे रेत पर― 'ओ! क्या बचपना है!
तुम्हें लगता है तुम लिख रहे हो पत्थर पर!'
तब के बाद से, मैंने लिखा है
जो कोई लहर नहीं मिटाएगी,
जो अजन्मे लोग पढ़ेंगे विस्तृत महासागर पर
और पाएँगे आयन्थी का नाम फिर-फिर;