1,024 bytes added,
13:10, 13 अगस्त 2020 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश तन्हा
|अनुवादक=
|संग्रह=तीसरा दरिया / रमेश तन्हा
}}
{{KKCatTraile}}
<poem>
ऐ बशर तू जादा-ए-हस्ती में तन्हा ही रहा
बन सका कोई न तेरा राज़दां तेरे बग़ैर
अपने ही औहाम की मस्ती में तन्हा ही रहा
ऐ बशर तू जादा-ए-हस्ती में तन्हा ही रहा
हो के बस्ती का भी तू बस्ती में तन्हा ही रहा
खिल सके किस पर तिरे राज़े-निहां तेरे बग़ैर
ऐ बशर तू जादा-ए-हस्ती में तन्हा ही रहा
बन सका कोई न तेरा राज़दां तेरे बग़ैर।
</poem>