Changes

<poem>
भूखे को रोटी मिले, प्यासे को पानी मिले।
 
ठूँठ हो चुके जो पेड़, उन्हें भी जवानी मिले।
 
विनती है यही ओ प्रभु! हो जाए जीवन वसन्त।
 
दिलों में बारूद नहीं, गुलाल हो,सरसों खिले।
</poem>