Changes

अँजुरी भर फूल / अजित कुमार

622 bytes added, 13:23, 11 अक्टूबर 2008
|संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार
}}
 
<Poem>
अँजुरी भर फूल
 
मुझमें जो भाव उगे-उमड़े,
वे होंगे कुछ;
तुमने देखे केवल—
अँजुरी भर फूल ।
 
तुम कितनी अविदित हो,
मैं कैसा अस्थिर हूँ;
निश्चित हैं केवल ये—
अँजुरी भर फूल ।
मन तो कुटिल है, और
तन । कितना दूषित है;
तुमको समर्पित ये—
अँजुरी भर फूल ।
 
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits