Changes

एक सफ़र ऐसा भी / लिली मित्रा

1,181 bytes added, 23:40, 18 नवम्बर 2022
{{KKCatKavita}}
<poem>
चुपचाप सुनते जाना
एकमात्र उपाय था जब
सुना गया
एक बहुत लम्बे समय तक
शायद तब भीतर का सब कुछ
शिष्ट था, संस्कारी था
सह पाना आसान नहीं था,
पर आसान बनाया गया
खूब ठोक पीटकर
आँखों को फैलाकर
अश़्कों को भीतर ही सोख लिया
जैसे तपती ज़मीन पर गिरी
पानी की बूँद को फैला,
भाप बना दिया जाए
एक लम्बे स्वदमन के दौर के बाद
भीतर का सब कुछ आदिम हो चलता है
अब वह अमूमन 'सुनकर' चुप नहीं रहता
'चुभोता है' शूल
एक दफ़ा नहीं, कई दफ़ा
ना खुश है ,न तुष्ट है
पर हाँ
भीतर की शिष्टता से उन्मुक्त है।
-0-
</poem>