1,217 bytes added,
06:49, 20 मार्च 2023 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रमोद शर्मा 'असर'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
ज़ख्मे-दिल तुझसे मैं छुपाऊँ क्या ?
दर्द सहकर भी मुस्कुराऊँ क्या ?
हो इजाज़त तो तेरी महफ़िल में,
अपनी क़िस्मत को आज़माऊँ क्या ?
क्यों इशारों में कह रहा है तू,
साफ़ कह दे कि भूल जाऊँ क्या ?
यूँ तो ये दौर है लतीफ़ों का,
तुम कहो तो ग़ज़ल सुनाऊँ क्या?
ऐश-ओ-इशरत के वास्ते ऐ दिल !
दाँव ईमान का लगाऊँ क्या ?
सबका किरदार जो सजाता है,
आईना वो तुझे दिखाऊँ क्या ?
रोटी, कपड़ा, मकां मिले सबको,
ख्वाब ऐसे 'असर' सजाऊँ क्या ?
</poem>